- Home
- उत्तराखण्ड
- समस्त मैदानी जिलों में अगामी 18 जुलाई से 15 वर्ष तक के बच्चों को स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में वैक्सीन लगाई जाएगी।
समस्त मैदानी जिलों में अगामी 18 जुलाई से 15 वर्ष तक के बच्चों को स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में वैक्सीन लगाई जाएगी।
कालाढूंगी। सामु० स्वा० केन्द्र कालाढूंगी के सभागार में एक बैठक प्रभारी चिक्तसाधिकारी डाक्टर सुधीर कन्याल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिसमें अगामी 18 जुलाई से जो जे, ई,(जापानी इन्फ्लाइटिस वैक्सीन जो कि जनपद के समस्त मैदानी जिलों में से 15 वर्ष तक के बच्चों को स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों व स्कूलों में लगाई जानी है। इस सम्बन्ध में माइक्रोप्लानिंग व प्रचार- प्रसार किये जाने हेतु बैठक आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए कोटाबाग चिकित्सा प्रभारी डाक्टर, एश्वारिया कांडपाल सभी ए, एन, एम व आशा वर्करों को वेकशिन के बारे माइक्रोप्लानिंग से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ दी गयी ।उन्होंने बताया जनपद के मैदानी क्षेत्रों के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों व स्कूलों में 18 जुलाई से एक वर्ष से पन्द्रह वर्ष तक के सभी बच्चो को टीका लगाया जाएगा।इस अवसर पर नितेश पांडे,अंशु बुधलाकोटी, एन, सी, पपने,आदि मौजूद थे।