Breaking News

स्कूली बच्चों ने एकत्र किया प्लास्टिक।

By on September 4, 2022 0 155 Views

कालाढूंगी। शनिवार को स्वच्छता कार्यक्रम चलाते हुए आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने बाजार में घूमकर प्लास्टिक एकत्र किया। साथ ही लोगों को भी स्वच्छता एवं पॉलिथिन उन्मूलन के लिए जागरूक किया। प्रधानाचार्य हरीश चंद्र बिनवाल के निर्देशन में आयोजित होने वाले स्वच्छता कार्यक्रम में अभिभावक संघ अध्यक्ष सहित शिक्षक डा, भावना सिंह, वीरेंद्र मटेला आदि मौजूद थे।
इधर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नन्दपुर खेमपुर गैबुआ के विद्यार्थियों द्वारा प्लास्टिक प्रदूषण के संदर्भ में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव एवं पर्यावरण में व्याप्त प्रदूषण के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। विद्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी में प्रधानाध्यापक नवीन चंद्र द्वारा विद्यार्थियों को प्लास्टिक के उपयोग से हो रही विभिन्न बीमारियों एवं भविष्य में होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष संतोष कुमार, शिक्षक विमला असवाल, मंजू भंडारी, प्रकाश चंद्र आर्य आदि थे। भोजन माताओ ने रैली को सफल बनाने मे पूर्ण सहयोग प्रदान किया।