- Home
- उत्तराखण्ड
- विसर्जन के साथ गणेश महोत्सव का समापन।
विसर्जन के साथ गणेश महोत्सव का समापन।
कालाढूंगी। कालाढूंगी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला गणेश महोत्सव का मंगलवार को मूर्ति विसर्जन के साथ समापन हो गया। गणेश महोत्सव सेवा समिति के तत्वावधान में कालाढूंगी शिव मंदिर में गणेश महोत्सव चल रहा था। की मूर्ति स्थापित की गयी। शिव मंदिर से मूर्ति विसर्जन के लिए शोभा यात्रा शुरू होकर बाजार में घूमते हुए बोर नदी पहुंची, जहां मूर्ति का विसर्जन किया गया। इसी के यहां भंडारा भी आयोजित हुआ। इस दौरान कमेटी के ललित मोहन कांडपाल, दीपक बनोला, चंद्र शेखर कांडपाल, जगत जीना,हरीश मेहरा, विपुल अग्रवाला, गुड्डू चौहान, गोविंद पांडे, चंद्र मोहन जोशी, पुष्कर खनायत, राहुल पाल, दीपक अग्रवाल, लक्की पाल, हिमांशु आर्या, राहुल पाल, हरीश मारवाड़ी, कुबेर नेगी, रवि पाल, संजय शर्मा आदि पुरुष व महिलाएं उपस्थित रहे।