Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • लगातार बारिश होने के कारण जनपद नैनीताल क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग एवं उनसे जुड़े लिंक मार्ग हैं बंद।

लगातार बारिश होने के कारण जनपद नैनीताल क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग एवं उनसे जुड़े लिंक मार्ग हैं बंद।

By on October 9, 2022 0 132 Views

नैनीताल। वर्तमान में लगातार बारिश होने के कारण जनपद नैनीताल क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग एवं उनसे जुड़े लिंक मार्ग भूस्खलन होने से बंद।

➡️ थाना भवाली क्षेत्र अंतर्गत भवाली-अल्मोड़ा मार्ग क्वारब चौकी के पास पत्थर आने के कारण बंद था जिसे जेसीबी के माध्यम से खुलवा दिया गया है लेकिन उक्त मार्ग में खैरना से 100 मीटर आगे बैंड के पास चट्टान से पत्थर, बोल्डर गिरने शुरू हो गए हैं। कृपया उक्त मार्ग पर वर्तमान में अति यात्रा करते समय यात्री विशेष सावधानी बरते।

➡️ थाना बेतालघाट क्षेत्रान्तर्गत निम्नलिखित मार्गों पर मलवा पत्थर व नाला आने के कारण मार्ग पूर्णता बंद है ।
1. बेतालघाट-भुजान मार्ग में चडूयला के पास पत्थर आने से अवरुद्ध है।
2. धनियाकोट-भुजान मार्ग पर खैराली नाला आने के कारण अवरुद्ध है।
3. शहीद बलवंत भुजान बेतालघाट मार्ग पर काली पहाड़ी के पास मलवा ने पर बंद है
3. बेतालघाट-ओखलढुंगा मार्ग पर बवास के पास पत्थर आने पर बंद है।

नोट – जनपद पुलिस-प्रशासन आपदा उपकरणों के साथ तैयारी हालत में है। कृपया आम-जनमानस किसी भी आपातकालीन स्थिति में डायल 112 एवं पुलिस कंट्रोल रूम नैनीताल 9411112979 पर सूचना दें।