- Home
- उत्तराखण्ड
- हिमाचल में BJP को जनता कहेगी ‘जयराम’, उत्तराखंड की तरह नहीं होगी विकास की हत्या: हरीश रावत
हिमाचल में BJP को जनता कहेगी ‘जयराम’, उत्तराखंड की तरह नहीं होगी विकास की हत्या: हरीश रावत
हल्द्वानी: उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal assembly elections) का बिगुल बच चुका है. कांग्रेस और बीजेपी समेत अन्य राजनीतिक दल जोरशोर से प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं. वहीं, क्या इस बार भी हिमाचल सत्ता बदलने का अपना इतिहास दोहराएगा या फिर हिमाचल में भी उत्तराखंड का नया ट्रेड देखने को मिलेगा यानी बीजेपी रिपीट होगी, इस सवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने बड़ा मजेदार जवाब दिया (Harish Rawat comment on Himachal elections) है. इस बार हिमाचल की जनता बीजेपी को ‘जयराम जी’ की कर देगी.
वहीं, बीजेपी दावा कर रही है कि उत्तराखंड की तरह हिमाचल में भी बीजेपी की सरकार रिपीट होगी और नया इतिहास लिखेगी. इस पर हरीश रावत ने कहा कि हिमाचल के हर चुनाव में परिवर्तन देखने को मिलता है. उत्तराखंड का असर हिमाचल पर नहीं पड़ेगा. उत्तराखंड तो जबरदस्ती अपने विकास की हत्या करने तुला हुआ है. इसीलिए बीजेपी के हाथ में गया है. हिमाचल इस मामले में परिपक्त है. हिमाचल विकास के मामलों पर अड़िग रहता है.
हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश के बुनियादी सवाल कभी हल नहीं हुए है, इसीलिए वहां की जनता जब भी बीजेपी को लाई तो दूसरी बार उन्होंने बीजेपी के बाहर का रास्त भी दिखाया. इस बार भी हिमाचल बीजेपी को दंडित करेगा. हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड तो कौतिक राज्य हो गया है. आज उसी कौतिक का परिणाम है कि ये राज्य बजरी, शराब और जमीन की ब्रिकी पर चल रहा है. अन्य कोई गतिविधि हो तो बता दीजिए?