Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • ऑस्कर फ़िल्म फेस्टीवल में चयनित फिल्म “पाताल ती” की लिटिल स्कॉलर्स में स्पेशल स्क्रीनिंग,बच्चों ने निर्देशक सन्तोष से किये सवाल जवाब….

ऑस्कर फ़िल्म फेस्टीवल में चयनित फिल्म “पाताल ती” की लिटिल स्कॉलर्स में स्पेशल स्क्रीनिंग,बच्चों ने निर्देशक सन्तोष से किये सवाल जवाब….

By on December 5, 2022 0 147 Views

रामनगर। ऑस्कर फ़िल्म फेस्टीवल में चयनित फिल्म पाताल ती लिटिल स्कॉलर्स स्कूल,प्रतापपुर के छात्र-छात्राओं को दिखायी गयी।फ़िल्म देखने के बाद बच्चों ने इसके निर्देशक सन्तोष रावत से अनेक सवाल भी किये।रचनात्मक शिक्षक मण्डल उत्तराखण्ड की पहल पर दिखाई गई यह फ़िल्म उत्तराखंड की भोटिया जनजाति पर केंद्रित फिल्म है, जो एक दादा-पोते के बीच भावनात्मक रिश्ते के ऊपर बनी है। स्कूल के छात्रों के लिए आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म के निर्देशक संतोष सिंह रावत और फिल्म निर्माता रजत बर्थवाल स्पेशल स्क्रीनिंग में मौजूद रहे।
फिल्म देखने के बाद फिल्म के निदेशक ने छात्रों के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि फिल्म भारत-चीन सीमा के सीमांत गांव नीति, गमशाली, कोषा और मलारी में फिल्मायी गयी जो कि 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित हैं। फिल्म में मुख्य किरदार 13 वर्षीय बाल कलाकार आयुष रावत ने निभाया जिन्होंने फिल्म की शूट के दौरान 450 किलोमीटर की पैदल यात्रा की है।
फिल्म के निर्माता रजत बर्थवाल ने छात्रों को बताया कि सीमित संसाधनों से निर्मित इस फ़िल्म को दक्षिण कोरिया के बुसान शहर में 39वें इंटरनेशनल शार्ट फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया जा चुका है। इसके साथ ही मास्को में भी प्रदर्शित हो चुकी है।
स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शिखा गौतम ने फिल्म की सराहना की एवं फिल्म के निर्देशक और निर्माता का स्वागत किया।इस दौरान रचनात्मक शिक्षक मंडल के संयोजक नवेंदु मठपाल, थियेटर एक्टिविस्ट ललित बिष्ट, फिल्म के सह निर्देशक प्रवीन सेमवाल, अमित राणा समेत विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।विद्यालय प्रबंधक पंकज भल्ला, रोहित भल्ला, रितु भल्ला ने सभी का धन्यवाद किया।