धोखेबाज़ बालम की रिपोर्ट लिखाने, दो बीवियाँ एक साथ पहुँच गईं थाने, एक का आरोप – तलाक के बाद भी होता है हम बिस्तर…दूसरी बोली मुझे दिया धोखा…
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति की दो पत्नियां एक साथ एसएसपी ऑफिस पहुंच गईं. दोनों ने ही शौहर (पति) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पहली पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने उसे तलाक दे दिया है, लेकिन उसके बावजूद घर आकर जबरन गलत काम करता है. विरोध पर मारपीट करता है. जान से मारने की धमकी देता है. वहीं, दूसरी पत्नी ने पति को धोखेबाज बताया है.आरोप है कि पति ने उसे धोखा दिया है. पहले से शादीशुदा होने की बात छिपाकर उसके साथ निकाह किया. अब अपनी पहली पत्नी से संबंध बना रहा है.
मामले में एसएसपी ने दोनों महिलाओं की शिकायत सुनकर मुकदमा दर्ज कराने और जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए हैं. पहली पत्नी का कहना है कि वह कैंसर से पीड़ित है. उसका बरेली के राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. आरोप है कि पति ने उसको तलाक दे दिया है, उसके बावजूद वो घर पर आकर जबरन उसके साथ गलत हरकत करता है. विरोध पर मारपीट करता है. अब जान से मारने की धमकी दे रहा है. तंग आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
शादीशुदा होने के बावजूद किया मुझसे निकाह
दिल्ली में रहकर एक मीडिया संस्थान में काम करने वाली दूसरे नंबर की पत्नी ने बताया कि जुलाई महीने में सिरौली थाना क्षेत्र के एक युवक से उसकी मुलाकात हुई. उसके बाद मुस्लिम रीति रिवाज के साथ निकाह हुआ. बाद पति-पत्नी की तरह रहने लगे. दो दिन पहले उसको पता चला कि उसका शौहर पहले से शादीशुदा है. हालांकि, उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया है, लेकिन आज भी उससे मिलता है और गलत काम करता है वहीं, एसएसपी ने दोनों पीड़िताओं की शिकायत पर मामला दर्ज करा कर जांच के आदेश दे दिए है. एसएसपी के मुताबिक, जांच के बाद पति पर सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा.