RJD नेता के विवादित बयान से मचा बवाल ! नेता ने कहा – मस्जिद में बैठकर लिखी गई थी रामचरित मानस, सुनें बयान VIDEO
पटना: बिहार में एक बार फिर रामचरित मानस को लेकर सियासत गरमाने वाली है। दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। रीतलाल यादव ने कहा है कि इतिहास उठाकर देख लीजिए रामचरितमानस मस्जिद में लिखी गई थी। भाजपा के लोग मुसलमानों से क्यों नफरत करते हैं, पता नहीं। वे हिंदू हिंदुत्व की बात करते रहते हैं ऐसे में तो उनकी पार्टी में जितने मुस्लिम हैं उनको पार्टी से निकाल ही देना चाहिए।
‘रामचरितमानस को मस्जिद में लिखा गया था’: RJD विधायक रीतलाल यादव का विवादित बयान #RJD #BiharNews #Ramcharitmanas pic.twitter.com/rzuDSAunV1
— India TV (@indiatvnews) June 16, 2023
जदयू नेता अशोक चौधरी ने कहा-ऐसे नहीं बोलना चाहिए
RJD विधायक रीतलाल यादव के बयान पर जेडीयू नेता और बिहार कैबिनेट के भवन निर्माण मंत्री मंत्री अशोक चौधरी ने कहा -पता नहीं उनकी कितनी परिपक्वता है, कितनी हिस्ट्री की जानकारी है। हमको लगता है इस तरह के बयान से परहेज करना चाहिए। अब तो उसके लिए पूरा इतिहास पढ़ना पड़ेगा बिना पढ़े कैसे कहा जा सकता। हमलोग तो जानते हैं कि बाल्मीकि और तुलसीदास ने रामायण लिखा और भगवान ने प्रेरणा दी उनको लिखने के लिए, जो हम लोगों की जानकारी है। तो जबतक ऐसा कोई सबूत ना हो तो ऐसे बयान से बचना चाहिए।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा
कोई भी बयान हो संविधान के दायरे में देना चाहिए और काफी सोच समझ कर बोलना चाहिए। कोई ऐसा बयान देना ही नहीं चाहिए जिससे किसी की आस्था को चोट पहुंचती है। बिहार में इससे पहले भी रामचरितमानस को लेकर विवाद हो चुका है और फिर से एक बार रामचरित मानस को लेकर राजद नेता रीतलाल यादव ने नया राग छेड़ दिया है जिसपर सियासत गरमाने के आसार हैं।