Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत सांसद अजय भट्ट के प्रयास से कालाढूंगी के नयागांव चंदन सिंह के ग्रामीणों को 313.37 लाख की सौगात।

जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत सांसद अजय भट्ट के प्रयास से कालाढूंगी के नयागांव चंदन सिंह के ग्रामीणों को 313.37 लाख की सौगात।

By on June 22, 2023 0 237 Views

कालाढूंगी ।विधानसभा के यशस्वी विधायक बंशीधर भगत द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत सांसद अजय भट्ट के प्रयास से कालाढूंगी के नयागांव चंदन सिंह के ग्रामीणों को 313.37 लाख की सौगात देकर गांव में ओवरहेड टैंक का शिलान्यास किया, इस टैंक के बनने से ग्रामसभा की बहुत ही जटिल समस्या का समाधान होने जा रहा है ।और सरकार द्वारा किया गया हर घर नल और उसमें जल का वादा पूर्ण होने जा रहा है, गांव में पानी की इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए समस्त ग्रामवासियों ने माननीय बंशीधर भगत का बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। इस शिलान्यास कार्यक्रम में सासद प्रतिनिधि भगवान तिवारी,ग्राम प्रधान शदीपिका गोस्वामी क्षेत्र पंचायत सदस्य गंगा सिंह सामंत एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलवीर कंबोज , महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम मेहरा, बूथ अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भंडारी , नयागांव शक्ति केंद्र संयोजक हरिश गूरो , पूर्व सैनिक हरीश नैनवाल ,किशन राम, किरण नेगी आदि लोग मौजूद थे।