‘5 गोलियां मिला दी हैं, कुछ समय बाद मर जाएगा’, पत्नी के मोबाइल में मैसेज पढ़ पति ने ने ले लिया तलाक !
अहमदाबाद: आज 5 गोली प्रोटीन शेक में मिलाकर दी है, कुछ समय में मर जाएगा, बाथरुम में रखे मोबाइल में पति ने जब यह संदेश पढा तो उसके होश उड गये। इसके बाद पति ने फैमिली कोर्ट में आवेदन कर पत्नी से तत्काल तलाक ले लिया। अहमदाबाद के निकोल इलाके में रहने वाले एक दंपत्ती का विवाह करीब 12 साल पहले हुआ लेकिन 6 माह पुराने अपने प्रेमी को पाने के लिए पत्नी ने जो साजिश रची उसे सुनकर पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश भी अवाक रह गये। दरअसल पत्नी पति को कुछ माह से प्रोटीन शेक में नींद की गोलियां, पुरानी दवाएं और कुछ रसायन मिलाकर दे रही थी, पति की तबीयत ठीक नहीं रहती और नींद आती रहती थी।
गत दिनों जब पत्नी बाथरुम से नहाकर निकली तो वहां छिपाकर रखा गया मोबाइल पति के हाथ लग गया। उसमें एक गुमनाम नंबर पर किये गये मैसेज पति ने पढे तो उसके होश उड गये। मैसेज में लिखा था आज शेक में 5 गोलियां दी है कुछ समय में मर जाएगा। तुरंत यह बात उसने घरवालों को बताई और पति ने पत्नी के खिलाफ निकोल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।
साथ ही पारिवारिक न्यायालय में वाद दायर कर उससे छुटकारे की अर्जी लगाई। वकील कर्णदेव सिंह चौहान ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के फैसले केआधार पर फैमिली कोर्ट ने पति व पत्नी दोनों की अलग होने की संमति के बाद हिंदु मैरिज एक्ट की धारा 13 के अनुसार 6 माह का समय देने के बजाए तुरंत उनका तलाक मंजूर कर लिया।