शिकारियों के खतरे को देखते हुए कॉर्बेट कर्मियों ने चलाया ऑपरेशन मानसून
रामनगर। ऑपरेशन मानसून-2023 के तहत वन एवं वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने के उददेश्य से डॉग स्क्वायड गश्त आयोजित की गई। गश्त के दौरान डॉग स्क्वायड टीम एवं बिजरानी रेंज के स्टाफ द्वारा रामनगर स्थित रेलवे स्टेशन परिसर व उसके आस-पास स्थित झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले घूमन्तू समुदाय की छानबीन एवं रोडवेज बस स्टेशन परिसर आदि क्षेत्रों में सघन गश्त व छानबीन कार्य किया गया। उक्त डॉग स्क्वायड गश्त के दौरान टीम में गोविन्द बल्लभ जोशी, उपराजिक,श्अमजद, वन आरक्षी तथा बिजरानी रेंज तथा झिरना रेंज के श्रमिक आदि उपस्थित थे।