Breaking News
  • Home
  • बड़ी खबरें
  • काली बिल्ली ने रास्ता काटकर पकड़वा दिये लुटेरे ! CCTV मे आ गए चेहरे, खबर पढ़कर यकीन आयेगा आपको…

काली बिल्ली ने रास्ता काटकर पकड़वा दिये लुटेरे ! CCTV मे आ गए चेहरे, खबर पढ़कर यकीन आयेगा आपको…

By on August 19, 2023 0 315 Views

झांसी: कहावत है कि बिल्ली रास्ता काटे तो रुक जाना चाहिए। क्योंकि बिल्ली के रास्ता काटने काे अपशगुन माना जाता है। झांसी में चोरों ने भी ऐसा ही किया, लेकिन वे पकड़े गए। दरअसल चोरी करके बदमाश कार से लौट रहे थे। बिल्ली ने रास्ता काटा तो वे रुक गए। रुकते ही उनकी कार का नंबर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।

जिसकी बदौलत पुलिस ने शुक्रवार को ढाबा मालिक समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 5 लाख 50 हजार रुपए के आभूषण और 25 हजार रुपए कैश बरामद हुआ है। उनकl एक साथी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

 

 

फुटेज से हुई चोरों की पहचान

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के गोंदू कम्पाउंड निवासी प्रशांत चौरसिया पुत्र राजीव रेलवे में बुकिंग क्लर्क है। उसके घर से लाखों रुपए के गहने और कैश चोरी हुआ था। पीड़ित ने 11 अगस्त को सीपरी बाजार थाना में अज्ञात पर चोरी का केस दर्ज कराया था।

पुलिस ने जांच पड़ताल की तो एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा। इसके आधार पर बदमाशों की पहचान हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने शिवपुरी हाइवे पर पेट्रोल पंप के पास कच्ची सड़क से दतिया निवासी अमित पाठक उर्फ अक्कू, सोनू उर्फ सैनिक और राहुल सेन को गिरफ्तार किया है। इनका एक साथी भोपाली फरार है।

चोरी के बाद काटा था बिल्ली ने रास्ता

एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी अक्कू पाठक का शिवपुरी हाइवे पर ढाबा है। वहां पर सभी आरोपी एकजुट हुए और फिर अक्कू की कार से चोरी करने पहुंचे। प्रशांत के घर में चोरी करके वापस लौट रहे थे। कुछ दूरी पर ही एक बिल्ली ने उनकी कार का रास्ता काट दिया। इस पर चोरों ने कार रोक ली। पास में एक सीसीटीवी कैमरा लगा था। वहां चोरों की कार की फुटेज मिल गई। इसी फुटेज से चोर पकड़े गए।

5.5 लाख का माल बरामद

तीनों आरोपियों से 58 ग्राम वजनी 3 टिक्की, दो जोड़ी कान के टोपस, एक जोड़ी कानों की बाली, हाथ का ब्रेसलेट और 25 हजार रुपए कैश बरामद हुआ। चोरों से बरामद गहनों की कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपए है। तीनों आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। जबकि फरार चल रहे आरोपी भोपाली का आपराधिक रिकॉर्ड है। उसकी तलाश की जा रही है।