Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • हरिद्वार: BJP नेता की गाड़ी से उड़ाया पैसों से भरा बैग, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

हरिद्वार: BJP नेता की गाड़ी से उड़ाया पैसों से भरा बैग, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

By on August 24, 2023 0 336 Views

हरिद्वार में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। दिनदहाड़े बदमाश बीजेपी नेता की गाड़ी से रुपयों से भरा बैग चुरा कर फरार हो गए। बताया जा रहा है बैग में साढ़े पांच लाख की रकम थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

BJP नेता की गाड़ी से उड़ाया पैसों से भरा बैग

घटना गुरुवार दोपहर ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार बीजेपी नेता व प्रॉपर्टी डीलर धर्मेंद्र चौधरी निवासी अंबुवाला पथरी अपने भतीजे शुभम चौधरी के साथ ज्वालापुर स्थित सहकारी बैंक से साढ़े पांच लाख का कैश निकाल कर तहसील रजिस्ट्री के काम से जा रहे थे। इस दौरान उन्हें आर्य नगर चौक के पास कुछ काम था।

आर्य नगर चौक पर काम खत्म करने के बाद जब वो गाड़ी में वापस लौटे और थोड़ा आगे चले तो सामने से एक व्यक्ति ने उन्हें इशारा किया कि गाड़ी में कुछ खराबी है। जिससे उन्हें लगा कि शायद गाड़ी में आग लग गई है। जैसे ही दोनों ने उतरकर गाड़ी का बोनट खोला इतनी देर में बदमाश कार के अंदर से बैग लेकर रफू चक्कर हो गया।

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

बीजेपी नेता और उनका भतीजे आनन फानन में गाड़ी के भीतर आए। तबतक गाड़ी नें रखा रुपयों से भरा बैग गायब था। बीजेपी नेता तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के अधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर शहरभर में चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस की टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। फुटेज में एक आरोपी बैग ले जाते हुए नजर आ रहा है।

जानकारी के अनुसार पूरे मामले को लेकर एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस और सीआईयू की टीम को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने के लिए निर्देश दिए हैं।