Breaking News
  • Home
  • ब्रेकिंग
  • रामनगर वन क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप ।

रामनगर वन क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप ।

By on August 31, 2023 0 780 Views

रामनगर।रामनगर पीएनजी महाविद्यालय परिसर के पास वन क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिली कि कोसी बैराज के निकट वन क्षेत्र में एक युवक का शव पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया। जांच पड़ताल के बाद उसकी शिनाख्त मोहम्मद शरीफ उर्फ मिक्कू मरब 30 साल पुत्र स्व0रईस अहमद निवासी मोहल्ला बंबाघेर के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उचित कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। मृतक की बहन चांदनी ने बताया कि उसके भाई शरीफ को 30 अगस्त की दोपहर उसका दोस्त बुलाकर ले गया था उसके बाद से वह घर नहीं पहुंचा। शरीफ के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। जबकि वह अपनी बहन चांदनी के साथ रहता था।