जीआरपी पुलिस चौकी स्टाफ के द्वारा नशे के खिलाफ जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
रामनगर।स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी पुलिस चौकी स्टाफ के द्वारा नशे के खिलाफ जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जीआरपी चौकी इंचार्ज एसआई अनिल पंत के नेतृत्व में चलाये गये नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत पम्पलेट फ्लेक्सि बेनर के साथ रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों, रेलवे स्टेशन के आसपास की कालोनी में जनता को नशे के दुष्परिणामो के बारे में बताते हुये नशे से दूर रहने की सलाह दी गयी। इस मौके पर हेड कांस्टेबल प्रकाश नेगी, कांस्टेबल दीपक कुमार, मो.राशिद आदि मौजूद रहे।