उत्तराखंड कबड्डी टीम मैं नीलम मनराल का चयन हुआ ।
कालाढूंगी।70वीं सीनियर राष्ट्रीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड कबड्डी टीम मैं नैनीताल जिला से पी.एन. जी. पी.जी. कॉलेज रामनगर से नीलम मनराल का चयन हुआ है
जिला कबड्डी एसोसिएशन नैनीताल के महासचिव व कोच मनमोहन बसेड़ा ने बताया कि रामनगर निवासी नीलम का मनराल का उत्तराखंड की सीनियर महीला कबड्डी टीम में चयन हुआ है जो की 10 दिसंबर से 13 दिसंबर तक पंजाब के रूपनगर रोपड़ में सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी नीलम के चयन पर कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन परमवीर सिंह पम्मा अध्यक्ष हरक सिंह राणा कोच अनीता जितेंद्र सिंह सतीश चंद्र नितिन पडलिया आदि ने बधाई दी।