यूसर्क द्वारा तृतीय “बाल युवा समागम -2023” का रा. इं.का. बड़कोट, उत्तरकाशी में आयोजन
उत्तरकाशी: उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क), देहरादून (सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तराखण्ड शासन) द्वारा आज दिनांक 23 दिसंबर 2023 को तृतीय “बाल युवा समागम -2023” का आयोजन राजकीय इन्टर कालेज बड़कोट, उत्तरकाशी में किया गया। कार्यक्रम उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुये यूसर्क की निदेशक प्रो. (डा०) अनीता रावत ने अपने संबोधन कहा कि यूसर्क का प्रयास है कि विद्यार्थियों के बीच वैज्ञानिक अभिरुचि विकसित की जाये और हमारे विद्यार्थी देश और विदेश में विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में हो रहे नवीन कार्यों से अवगत हों और नवाचार के साथ अपने प्रयोगात्मक कार्यों को आगे बढ़ायें। उन्होंने कहा कि यूसर्क द्वारा पांच प्रमुख कार्य क्षेत्रों शोध व अनुसंधान, प्रयोगशालाओं का सुदृढीकरण, पर्यावरण व संरक्षण, तकनीकी – आधारित विज्ञान शिक्षा, सोसाइटल आउटरीच कार्यक्रम आदि को केन्द्रित करते हुये कार्य किया जा रहा है। प्रोफेसर अनीता रावत ने कहा कि यूसर्क द्वारा प्रदेश के सभी 13 जनपदों में 200 विज्ञान चेतना केन्द्रों की स्थापना, 54 स्टेम प्रयोगशालाओं की स्थापना, टेक्नोलॉजी आधारित विज्ञान शिक्षा के अंतर्गत निशुल्क ई-कनटेंट को उपलब्ध कराना साथ ही साथ समग्र और समन्वित विकास को केन्द्रित करते हुए पूरे प्रदेश में 12 उद्यमिता विकास केंद्रों की स्थापना की गयी है जिनमें से एक केंद्र की स्थापना मशरूम स्पांन उत्पादन केंद्र की स्थापना नौगांव में हार्क के सहयोग से की गयी है।
कार्यक्रम में उपस्थित उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं जाने माने भौतिक शास्त्री प्रोफेसर (डॉ.) जगमोहन सिंह राणा ने अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान शुभ है, योगक्षेम है, विकास है, प्रेरणा है, जीवन है आदि सभी कुछ विज्ञान है जरूरत है कि आज हम विज्ञान के प्रति कितने सजग हैं। भारत भूमि विज्ञान की जननी है
भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा, धरातलीय कार्यों को विज्ञान की समझ के साथ आगे बढ़ना होगा। प्रोफेसर राणा ने कहा कि हम सभी अद्वितीय हैं और मौलिक रूप से अपने अपने कार्यों को संपादित करना होगा।
कार्यक्रम में उत्तरकाशी जनपद के 30 से अधिक विद्यालयों ने यूसर्क के बाल युवा समागम में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में अपने अपने विज्ञान माडल प्रदर्शित किए जिनका अवलोकन विशेषज्ञ समिति द्वारा किया गया जिसका परिणाम निम्न रहा:
प्रथम स्थान: राजकीय इंटर कॉलेज, राजगढ़ी
द्वितीय स्थान: राजकीय इंटर कॉलेज, भंकोली
तृतीय स्थान: राजकीय इंटर कॉलेज, नौगांव
पहला सांत्वना पुरस्कार: राजकीय इंटर कॉलेज, बरनीगाड
दूसरा सांत्वना पुरस्कार:सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, तिलोथ
विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को प्रमाण पत्र के साथ रुपये 10000/- (दस हजार), द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को रुपये 7000/- (सात हजार रुपये) और तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीम को रुपये 5000/- (पांच हजार रुपये), एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यालय को रुपये 2000/- (दो हजार रुपये) चैक के रूप में प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में जनपद उत्तरकाशी में वर्ष 2022-23 सत्र में हाईस्कूल परीक्षा में टॉप 5 विद्यार्थियों कु. कोमल, नारायण जोशी, कु. अंशिका, कृष्ण सिंह राणा, नारायण जोशी, मनीष चौहान एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप पांच विद्यार्थियों क्रमशः कु. हिमानी, दिव्यांशुभट्ट, कु. मीरा अवस्थी, कु. आयुषी नौटियाल, स्वराज चंद रमोला को चैक द्वारा रुपये 5000/- (पांच हजार रुपये), प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुरोला विधानसभा के विधायक माननीय दुर्गेशस्वर लाल जी ने अपने उद्बोधन कहा कि आज भारत देश विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। आज सभी कुछ विज्ञान आधारित है। हमको विज्ञान को दैनिक जीवन में अपनाते हुए आगे बढ़ना है।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने राजकीय इंटर कॉलेज बढ़कोट में स्थापित यूसर्क स्टेम प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विज्ञान संचारक सोहन सिंह रावत ने दैनिक जीवन से संबंधित विभिन्न विज्ञान प्रयोगों को प्रदर्शित कर विद्यार्थियों को विज्ञान आधारित विभिन्न संकल्पनाओ को सिखाया।
कार्यक्रम में ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर अजीत भंडारी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुलोचना गौड़, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष मुकेश टामटा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गोविंद राम नौटियाल, चंडी प्रसाद बेनजवाल, नरेश रावत, अवतार सिंह चौहान, प्रधानाचार्य मनोज राही, डॉ मनमोहन सिंह रावत, यूसर्क वैज्ञानिक डॉक्टर मंजू सुन्दरियाल, डॉ भवतोष शर्मा, डॉ राजेन्द्र सिंह राणा, रमेश रावत, राजदीप जंग, शिवानी पोखरियाल, कोर यूनिवर्सिटी रुड़की से आयी डॉ रेणु बहुगुणा एवं टीम सहित पूरे कार्यक्रम में 650 से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभागी किया।
कार्यक्रम का संचालन यूसर्क वैज्ञानिक डॉक्टर ओम प्रकाश नौटियाल एवं प्रमोद रावत ने किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज राही ने किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक डॉ जे.वी. एस. राणा ने यूसर्क के कार्यों की सराहना करते हुए बाल युवा समागम को बहुत उपयोगी बताया। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतुल रावत ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन देने वाला है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा ने कहा कि हमको एक बड़ा लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना होगा और अपने देश को आगे बढ़ाना होगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनवीर चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि आज विद्यार्थियों को विज्ञान शिक्षा संबंधी कार्यों बहुत आगे ले जाना होगा, विज्ञान के क्षेत्र में रुचि पूर्वक आगे बढ़ना होगा और नयी शिक्षा नीति के अनुसार आगे बढ़ना होगा।