- Home
- उत्तराखण्ड
- मुख्यमंत्री धामी ने कार्यकर्ताओं से बैठक करके लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोटों से जिताने की अपील की
मुख्यमंत्री धामी ने कार्यकर्ताओं से बैठक करके लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोटों से जिताने की अपील की
रामनगर। व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बीच रात्रि विश्राम को रामनगर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके उन्हें लोकसभा चुनाव में अपनी विधानसभा को रिकॉर्ड वोटों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड से विशेष स्नेह रखते हैं और उनके द्वारा राज्य हित में कई विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। लिहाजा हम सबका दायित्व है कि उन्हें फिर से सत्ताशीन करने में अपनी अपनी भूमिका निभाएं।
इससे पहले कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं और गुलदस्ते देकर मुख्यमंत्री धामी का स्वागत किया। उन्होंने धाकड़ धामी जिंदाबाद और अबकी बार चार सौ पार के नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री के साथ फोटो भी खिंचाए।
कार्यकर्ताओं के बीच बोलते हुए श्री धामी ने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई और यूसीसी, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून, अतिक्रमण अभियान, सरकारी नौकरियों में पारदर्शी ढंग से युवाओं की भर्ती आदि को जन जन तक ले जाने को कहा। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश सशक्त बन रहा है। उन्होंने रामनगर को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में और भी अधिक विकसित करने पर जोर दिया।
इस दौरान विधायक दीवान सिंह बिष्ट, विधानसभा प्रभारी प्रताप सिंह बोरा, ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत, वीरेंद्र रावत, मदन जोशी, निर्मला रावत, दीपा भारती, दिनेश मेहरा, गणेश रावत, भगीरथ लाल चौधरी, विजय सुप्याल, नरेंद्र शर्मा,संजय डॉर्बी, इंदर रावत, भावना भट्ट, हरीश दफोटी, किशोरी लाल, आशा बिष्ट, मनीष अग्रवाल, पूरन नैनवाल, जगमोहन बिष्ट, अली नक्वी, धनेश्वरी घिल्डियाल, बसंती राणा, नरेंद्र चौहान, नीमा मठपाल, दीप्ति रावत, मनप्रीत आदि कार्यकर्ता ऊपस्थित रहे।