Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • कॉर्बेट पार्क भ्रमण के परमिट शुल्क को घटाने की मांग को लेकर मुख्य्मंत्री को ज्ञापन सोपा।

कॉर्बेट पार्क भ्रमण के परमिट शुल्क को घटाने की मांग को लेकर मुख्य्मंत्री को ज्ञापन सोपा।

By on March 28, 2024 0 567 Views

रामनगर। कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौप गया। संगठन द्वारा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के भ्रमण परमिटों के बढ़ाए गए शुल्क काम करने का निवेदन किया। संगठन द्वारा कई बार पत्राचार के माध्यम से भी समस्त उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया।  लेकिन किसी भी अधिकारी द्वारा हमारी बात नही सुना गई। मुख्यमंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष प्रेम सिंह मेहरा, सचिव ललित नेगी, महेश बिष्ट, रवि चिनियाल, राजू यादव, जयपाल नेगी राजेश कुमार, जितेंद्र रत्नाकर, प्रेम भंडारी आदि कई लोग उपस्थित थे।