लोक सभा निर्वाचन में निष्पक्ष आयोजन के लिए नैनीताल पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी
कालाढूंगी क्षेत्र के जंगलों में अवैध कच्ची शराब बनाने हेतु प्रयुक्त 3000 लीटर लाहन किया नष्ट। नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल* के निर्देशन में लोक सभा निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिसके क्रम में प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी तथा भूपेंद्र सिंह भंडारी, सीओ रामनगर* के पर्यवेक्षण में भगवान सिंह महर, थानाध्यक्ष कालाढूंगी* के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान ईसाई फार्म नया गांव जंगल में अवैध शराब बनाने हेतु जमीन के अंदर बनाये गये गड्डों में लगभग *3000 लीटर अवैध लाहन* मिली, जिसे मौके पर ही पुलिस टीम द्वारा नष्ट किया गया ।इस दौरान भगवान सिंह महर, थानाध्यक्ष कालाढूंगी,उपनिरीक्षक जसबीर सिंह,सहित लखविंद्र लाडी, स्वरुप सिह, रंजीत राणा।