UCC: ‘उत्तराखंड में हो रहा था जमीन जिहाद, हमारी सरकार ने इसे रोका’, मुंबई में सीएम धामी बोले- हमने नहीं किया कोई पक्षपात
मुंबई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उम्मीद जताई कि उनके राज्य द्वारा अपनाई गई समान नागरिक संहिता (यूसीसी) देश में सभी के लिए अधिक समानता का मार्ग प्रशस्त करेगी। साथ ही स्थानीय समुदायों के बीच एकता को बढ़ावा देगी और लैंगिक समानता को बनाए रखेगी। उत्तराखंड आजादी के बाद यूसीसी को अपनाने वाला देश का पहला राज्य है।
मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धामी ने दावा किया कि उत्तराखंड में ”जमीन जिहाद” हो रहा था, जिसे उनकी सरकार ने रोक दिया और लगभग पांच हजार एकड़ अतिक्रमित भूमि से अतिक्रमण हटाया।
सीएम धामी ने कहा, उत्तराखंड विधानसभा में पारित यूसीसी विधेयक किसी के प्रति पक्षपात दिखाने के लिए पेश नहीं किया गया था। हमारा उद्देश्य किसी को निशाना बनाना नहीं है। हमारा प्रयास सभी के लिए प्रगति सुनिश्चित करना है, क्योंकि हम सभी के विश्वास और विकास के लिए प्रयास करते हैं।
एक अन्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धामी ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित कर दिया।
पीटीआई