काजी निजामुद्दीन को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया कश्मीर का राष्ट्रीय मीडिया कोआर्डिनेटर
देहरादून: उत्तराखंड में हुए मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन को शीर्ष आलाकमान ने कश्मीर की अहम जिम्मेदारी सौंपी है. काजी निजामुद्दीन को कश्मीर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक बनाया गया है.
बता दें कि चुनाव आयोग ने हरियाणा और जम्मू कश्मीर में होने जा रहे चुनावी तारीखों का ऐलान कर दिया है. जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में मतदान होना है. 18 सितंबर को पहले चरण जबकि मतदान का दूसरा चरण 25 सितंबर को होने जा रहा है. 1 अक्टूबर को तीसरा चरण संपन्न होने के बाद 4 अक्टूबर को मतगणना होनी है. ऐसे में कांग्रेस हाई कमान ने उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करा चुके विधायक काजी निजामुद्दीन पर विश्वास जताते हुए उन्हें कश्मीर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय मीडिया समन्वय की अहम जिम्मेदारी सौंपी है.
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के मीडिया और पब्लिसिटी के अध्यक्ष पवन खेड़ा की ओर से जारी पत्र में जम्मू कश्मीर में होने जा रहे असेंबली चुनाव को देखते हुए चार नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी गईं है. इसमें मंगलौर विधानसभा सीट से विधायक काजी निजामुद्दीन को कश्मीर का राष्ट्रीय मीडिया कोआर्डिनेटर बनाया गया है. अमिताभ दुबे को जम्मू के लिए राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर और ओनिका मेहरोत्रा को जम्मू का समन्वयक, इसके साथ ही अब्बास हाफिज को कश्मीर चुनाव में कोऑर्डिनेटर की नियुक्ति की है.