Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • अल्मोड़ा में पुलिस कर्मी से मारपीट, पुलिस ने किया तीनों आरोपियों को अरेस्ट

अल्मोड़ा में पुलिस कर्मी से मारपीट, पुलिस ने किया तीनों आरोपियों को अरेस्ट

By on September 8, 2024 0 264 Views

अल्मोड़ा पुलिस ने दुकानदारों के साथ-साथ पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महेश कुमार (दुकानदार) ने 19 जुलाई को तहरीर दी थी. तहरीर में बताया था उसके साथ तीन लोगों ने गाली गलौच करते हुए धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. यही नहीं आरोपियों ने दुकानदार को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

आरोपियों ने सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस कर्मी के साथ भी मारपीट की. महेश की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके साथ ही पुलिस कर्मी के साथ मारपीट करने पर भी आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.

घटना के बाद से ही तीनों आरोपी फरार चल रहे थे. पुलिस ने तीनों आरोपियों के ठिकानों में दबिश दी. आरोपियों के अल्मोडा नगर में होने की सूचना पर पुलिस ने तीनों को अल्मोडा की तरफ जाने वाले तिराहे पर दबोच लिया. आरोपियों की पहचान ललित भट्ट, दीपक भट्ट उर्फ दीपू और गणेश उर्फ गिरीश काण्डपाल के रूप में हुई है.