उत्तराखंड के चार गांवों को दिल्ली में मिला सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार, धामी ने कहा- पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध है सरकार
देहरादून: उत्तराखंड के चार गांवों को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विश्व पर्यटन दिवस पर दिल्ली में शुक्रवार को हुए कार्यक्रम में पर्यटन मंत्रालय की ओर से यह पुरस्कार दिया गया।ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने को मंत्रालय की ओर से हर साल राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। पिछले साल पिथौरागढ़ जिले को सरमोली गांव में श्रेष्ठ पर्यटन गांव का पुरस्कार मिला था। इस बार चार गांवों को चयन हुआ, जिसमें उत्तरकाशी के जखोल गांव को साहसिक पर्यटन, हर्षिल व पिथौरागढ़ जिले के गूंजी गांव को वाइब्रेंट विलेज और नैनीताल जिले के सूपी गांव को कृषि पर्यटन का पुरस्कार दिया गया।
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रदेश के चार गांवों जखोल, सूपी, हर्षिल व गुंजी को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार मिलना उत्तराखंड के लिए बड़े गौरव की बात है। राज्य सरकार, प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार की होम स्टे योजना इस लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण साबित हो रही है। इसके अलावा, हमारी सरकार नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित करने के साथ ही राज्य में साहसिक पर्यटन की गतिविधियों को भी बढ़ावा दे रही है। इससे राज्य में रोजगार सृजन में भी मदद मिल रही है।