Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • मधुमक्खियों के काटने से पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

मधुमक्खियों के काटने से पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम

By on September 30, 2024 0 185 Views

टिहरी से दुखद खबर सामने आ रही है. ततैया के काटने से पिता और पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को सुंदरलाल (47) निवासी तुनेटा अपने बेटे अभिषेक (8) के साथ गाय को चराने के लिए जंगल जा रहा थे. अचानक ततैया के झुंड ने पिता और पुत्र पर हमला बोल दिया. सुंदरलाल अपने बेटे को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गए. बावजूद इसके ततैया का हमला दोनों पर जारी था. जिससे दोनों घायल हो गए.

आनन-फानन में ग्रामीण दोनों को लेकर उप जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे. उपचार के दौरान पिता और पुत्र दोनों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटना के बाद से सुंदरलाल के परिवार सदमे में है. इसके साथ ही गांव में शोक की लहर है.