Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • उत्तराखंड का स्थापना दिवस आज, 25 साल का हुआ राज्य, ‘देवभूमि रजत उत्सव’ पर शाह, योगी और सीएम धामी ने दी बधाई

उत्तराखंड का स्थापना दिवस आज, 25 साल का हुआ राज्य, ‘देवभूमि रजत उत्सव’ पर शाह, योगी और सीएम धामी ने दी बधाई

By on November 9, 2024 0 91 Views

देहरादून : आज उत्तराखंड का स्थापना दिवस है. आज उत्तराखंड राज्य अपनी स्थापना के 24 वर्ष पूरे करके 25वें वर्ष में प्रवेश कर गया है. उत्तराखंड की स्थापना 9 नवंबर सन् 2000 को हुई थी. स्थापना के समय राज्य का नाम उत्तरांचल रखा गया था. बाद में इसे उत्तराखंड किया गया. दरअसल मूवमेंट उत्तराखंड राज्य आंदोलन के नाम से ही चला था.

सन् 2000 में आज ही के दिन बना उत्तराखंड राज्य 25 साल का हो गया है. आज उत्तराखंड अपनी स्थापना के रजत जयंती वर्ष में पहुंच गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मौके पर राज्य वासियों को बधाई दी है. सीएम धामी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-

सीएम धामी ने दी बधाई: ‘समस्त प्रदेशवासियों को ‘देवभूमि रजत उत्सव’ के रूप में मनाए जा रहे उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इन 24 वर्षों में प्रदेश ने प्रगति के नए आयाम स्थापित करते हुए विशेष पहचान बनाई है.’

‘हमारी डबल इंजन सरकार के प्रयासों और आप सभी प्रदेशवासियों के सहयोग का ही परिणाम है कि आज उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है। विशेषकर, राज्य के युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कई ठोस कदम उठाए गए हैं.’

‘हम “संकल्प से सिद्धि, प्रगति संग समृद्धि” के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए सशक्त, सुरक्षित और समृद्ध उत्तराखण्ड के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। आइए, स्थापना दिवस के अवसर पर हम सभी मिलकर प्रदेश के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लें और उन्नत, सशक्त एवं आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ें.’

केंद्रीय गृहमंत्री ने दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य वासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा- ‘प्राकृतिक सुन्दरता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की पवित्र स्थली उत्तराखंड के बहनों-भाइयों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। धर्म व संस्कृति के प्रति असीम आस्था एवं प्रकृति के प्रति गहरे प्रेम के लिए प्रसिद्ध देवभूमि, मोदी जी के मार्गदर्शन और@pushkardhami जी के नेतृत्व में प्रगति और समृद्धि की बुलंदियों को छूने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ती रहे, बाबा केदारनाथ से यह प्रार्थना करता हूँ।’

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बधाई संदेश

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राज्यवासियों को उत्तराखंड स्थापना दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- आस्था, आध्यात्म, प्राकृतिक सौंदर्य एवं शौर्य के प्रतीक प्रदेश देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री श्री @pushkardhami जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन की सरकार ‘विकसित भारत’ निर्माण के लिए ‘विकसित उत्तराखंड’ बनाने की दिशा में तीव्र गति से कार्य कर रही है। भगवान केदारनाथ जी से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि एवं प्रगति की कामना करता हूँ।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी राज्यवासियों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा आध्यात्मिकता, वीरता और पौराणिकता की संगमस्थली, अद्भुत कला-संस्कृति और समृद्ध विरासत को सहेजे पावन देवभूमि उत्तराखण्ड राज्य के स्थापना दिवस की उत्तराखण्ड वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! बाबा श्री केदारनाथ जी से प्रार्थना है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में यह मनोहारी राज्य समग्र विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित करे।

इसके साथ ही उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने राज्य आंदोलन के शहीदों को याद करते हुए प्रदेश वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है.