Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, इस वजह से गुस्से में आ गई थी महिला

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, इस वजह से गुस्से में आ गई थी महिला

By on November 10, 2024 0 189 Views

उधमसिंह नगर में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने मृतक की मौत को साधारण मौत का रूप देने का प्रयास किया था. पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कुंडा थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति अपने कमरे में मृत पड़ा मिला था. घटना की जानकारी मृतक के बेटे वेदपाल ने पुलिस को दी थी. वेदपाल ने पुलिस को बताया था कि उसके पिता नन्नूमल एक फैक्ट्री में ड्राइवर थे और किराए के कमरे में दूसरी पत्नी सविता के साथ रहते थे. वेदपाल ने पिता की हत्या का अंदेशा जताया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.

पुलिस की जांच में सामने आया कि सविता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश के तहत अपने पति की शराब में नींद की गोलियां मिलाई थी. शराब पिलाने के बाद सविता ने अपने प्रेमी आतिफ के साथ मिलकर पति का गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. महिला ने पूछताछ में बताया कि उसका पति शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था.

सविता ने बताया घटना वाले दिन भी उसके पति ने उसके साथ मारपीट की थी. सविता ने इसकी जानकारी अपने प्रेमी आतिफ को दी. इसके बाद दोनों ने नन्नूमल की हत्या का प्लान बनाया. नन्नूमल को मौत के घाट उतारकर दोनों ने उसकी मौत को साधारण मौत दिखाने का प्रयास किया था. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल होने वाला दुपट्टा, तौलिया, अंग्रेजी शराब का क्वार्टर और नींद की टेबलेट बरामद कर ली है.