Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • बद्रीनाथ धाम जा रहे थे दंपति, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो घायल

बद्रीनाथ धाम जा रहे थे दंपति, अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो घायल

By on November 17, 2024 0 107 Views

पौड़ी में देर रात एक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. रेस्क्यू टीम ने कार सवार दंपति को खाई से बाहर निकालर अस्पताल पहुंचाया.

हादसा शनिवार रात करीब दो बजे का बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी की डूंगरीपंथ कालीगढ़ पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू टीम कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटना ग्रस्त वाहन के पास पहुंची.

पुलिस ने कार सवार दंपति को खाई से बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचाया. जांच पड़ताल करने पर पता चला कि दंपत्ति वाराणसी निवासी हैं. दोनों बद्रीनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे. लेकिन श्रीनगर में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई.