बद्रीनाथ के कपाट बंद होने से पहले इस सीजन ड्यूटी में तैनात पुलिस के जवानों ने संजोईं यादें
बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने का समय नजदीक आते ही मंदिर परिसर में भावुक माहौल बन गया है. इस पवित्र स्थल पर इस सीजन अपनी सेवाएं देने वाले पुलिस जवानों ने भी इस मौके को यादगार बनाने का प्रयास किया. विभिन्न जनपदों से आए इन जवानों ने यात्रा ड्यूटी के दौरान बद्रीनाथ मंदिर में एक साथ फोटो खिंचवा कर इस वर्ष की अपनी यादों को संजोया.
यह तस्वीर न केवल उनकी सेवा भावना का प्रतीक है बल्कि एक ऐसी स्मृति भी है जो उन्हें जीवन भर याद रहेगी. उन्होंने पूरे सीजन भक्तों की सुरक्षा और सुविधा में अहम भूमिका निभाई और अब कपाट बंद होने से पहले अपने साथी जवानों के साथ एक पल को कैद कर लिया.
बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद, ये जवान अपने-अपने जनपदों को वापस जाएंगे, लेकिन उनके मन में बद्रीनाथ धाम की ये यादें हमेशा जीवंत रहेंगी. बद्रीनाथ धाम में खींची इस तस्वीर के माध्यम से उन्होंने एक ऐसी यादगार बनाई है जो उन्हें हमेशा प्रेरित करती रहेगी और उनके सेवा भाव को और मजबूत करेगी.