Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • केदारनाथ में जीत के बाद बीजेपी में जश्न, सीएम धामी ने देहरादून में किया रोड शो

केदारनाथ में जीत के बाद बीजेपी में जश्न, सीएम धामी ने देहरादून में किया रोड शो

By on November 23, 2024 0 80 Views

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद उत्तराखंड भाजपा में जश्न का माहौल है.जीत की खुशी में देहरादून में भाजपा ने विजयी जुलूस निकाला। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

केदारनाथ उपचुनाव में जीत के बाद बीजेपी में जीत का जश्न मनाया जा रहा है। जीत के बाद देहरादून में सर्वे चौक से बीजेपी मुख्यालय तक यह विजयी जुलूस निकाला गया। इस दौरान भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री धामी का अभिन्नंदन किया गया। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ की जनता का आभार व्यक्त किया है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केदारनाथ की ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है साथ ही विकास पर जनता की एक मुहर भी है। इस दौरान उन्होने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने कांग्रेस के दुष्प्रचार को नकारा है।