बागेश्वर में बड़ा हादसा, नाली साफ करने के दौरान हुआ भू-धंसाव, पिता-पुत्र की मौत
बागेश्वर में मंगलवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। अपने घर के पीछे नाली की सफाई करने के दौरान अचानक भू-धंसाव होने से पिता-पुत्र की मलबे में दबने से मौत हो गई। जबकि तीन और मजदूर मलबे में दबने से बाल-बाल बच गए। राजस्व पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।
बागेश्वर में मंगलवार शाम जखेड़ा में घर के पीछे की नाली की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक लाहुरघाटी के कालारौ-बैगांव निवासी प्रेम सिंह (50) पुत्र लाल सिंह अपने घर के पीछे नाली की सफाई करवा रहे थे। तीन मजदूरों के साथ वो और उनका बेटा भी इसमें हाथ बंटा रहे थे। लेकिन मंगलवार शाम को अचानक सफाई के दौरान भू-धंसाव हो गया। मलबे में दबने से पिता और पुत्र की मौत हो गई।
बता दें कि घर के पीछे की नाली की सफाई के दौरान चौड़ीकरण के लिए पीछे की दीवार की खुदाई की जा रही थी। इसी दौरान दीवार से अचानक भरभरा कर मिट्टी नीचे गिरने लगती। इस से पहले की कोई कुछ समझ पाता अचानक गिरे मलबे में प्रेम सिंह और उनका पुत्र दर्शन सिंह दब गए। इस दौरान काम कर रहे तीन अन्य मजदूरों ने वहां से भाग कर जान बचाई।
हादसे में बचे तीन मजदबरों ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी और मलबा हटाने लगे। मलबे से बाहर निकाल कर दोनों को बागेश्वर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। जबकि एक साथ पिता-पुत्र की मौत से गांव में मातम पसर गया है