Breaking News
  • Home
  • राजनीति
  • उत्तराखंड में 7 PCS अधिकारियों के तबादले, दी गईं नई जिम्मेदारियाँ

उत्तराखंड में 7 PCS अधिकारियों के तबादले, दी गईं नई जिम्मेदारियाँ

By on December 22, 2024 0 70 Views

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) के अफसर की जिम्मेदारी में बदलाव से जुड़ी सूची जारी की है. कार्मिक विभाग ने कुल 7 पीसीएस अफसरों के पदों में बदलाव किया है. हालांकि इस बार भी सूची में अधूरा होमवर्क भी दिखाई दिया और कुछ खाली हुए पदों पर नई जिम्मेदारियां नहीं दी गई.

उत्तराखंड शासन में कार्मिक विभाग ने प्रांतीय सिविल सेवा के अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदलने से जुड़ा आदेश जारी किया. इस आदेश के अनुसार राज्य के कुल 7 पीसीएस अधिकारियों से मौजूदा जिम्मेदारियां वापस लेते हुए नई जिम्मेदारियां दी गई है. इस सूची के बाद देहरादून नगर निगम को अपर नगर आयुक्त के रूप में नया अफसर मिला है. पीसीएस अधिकारियों की तबादला सूची में नरेंद्र सिंह को अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल से हटाकर अपर आयुक्त आबकारी बनाया गया है. वीर सिंह बुदियाल से अपर नगर आयुक्त नगर निगम वापस लेकर उन्हें शासन में अपर सचिव समाज कल्याण की जिम्मेदारी मिली है. मोहन सिंह बर्निया से अपर आयुक्त आबकारी की जिम्मेदारी वापस ली गई है.

इन्हें पिछली सूची में ही मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण में सचिव पद पर बेहद अहम जिम्मेदारी मिली थी. हेमंत कुमार वर्मा को अपर नगर आयुक्त नगर निगम बनाया गया है. इससे पहले हेमंत कुमार अपर जिलाधिकारी चंपावत की जिम्मेदारी देख रहे थे, जिसे शासन ने वापस ले लिया है. उत्तम सिंह चौहान से सचिव हरिद्वार विकास प्राधिकरण, अपर मेलाधिकारी कुंभ की जिम्मेदारी वापस ली है और उन्हें अब अपर आयुक्त गढ़वाल मंडल बनाया गया है. जयवर्धन शर्मा को अपर जिलाधिकारी चंपावत की जिम्मेदारी दी गई है. रिंकु बिष्ट को डिप्टी कलेक्टर अल्मोड़ा बनाया गया है.

कार्मिक विभाग ने एक बार फिर तबादलों से जुड़ी अधूरी सूची जारी की है. इससे पहले सूची में भी इसी तरह कुछ पद अधिकारियों से वापस ले लिए गए थे लेकिन उन पदों पर किसी को जिम्मेदारी नहीं दी गई थी. ऐसे ही इस बार भी हरिद्वार के दो बेहद महत्वपूर्ण पदों पर किसी को जिम्मेदारी नहीं दी गई है. इस तरह हरिद्वार में अपर जिलाधिकारी और हरिद्वार विकास प्राधिकरण के सचिव पद समेत अपर मेलाधिकारी का पद भी खाली रह गया है.