Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • राष्ट्रपति मुर्मू दून में, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, घर से निकलने से पहले देख लें प्लान

राष्ट्रपति मुर्मू दून में, ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, घर से निकलने से पहले देख लें प्लान

By on November 9, 2023 0 359 Views

राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रेस कोर्स स्थित पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि हैं। जिसे देखते हुए देहरादून में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

देहरादून में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

आज प्रदेशभर में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। रेस कोर्स स्थित पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि हैं। जिस कारण देहरादून में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही देहरादून में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

ये रूट रहेंगे डायवर्ट

नेपाली फार्म से देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन लालटप्पर पर रोके या डाइवर्ट किए जाएंगे।

ऋषिकेश की ओर से देहरादून की ओर आने वाले भारी वाहन रानीपोखरी पर रोके या डाइवर्ट किए जाएंगे। कोई भी वाहन देहरादून शहर की ओर प्रवेश नहीं करेगा।

कारगी चौक से समस्त भारी वाहन दूधली रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।

पोटा या विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहन धूलकोट तिराहा से डायवर्ट कर नयागांव चौकी पर रोके या डायवर्ट किए जाएंगे।

असुविधा से बचने के लिए ऋषिकेश की तरफ से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन रानीपोखरी से थानो मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थल पर जा सकेंगे ।

हरिद्वार की तरफ से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन दुधली मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे।

कल सुबह सात बजे से लेकर 12 बजे तक न्यू कैन्ट रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, हरिद्वार रोड, रेसकोर्स आदि क्षेत्रों में संचालित वाहनों के डायवर्जन के साथ ही कुछ समय के लिए यातायात को रोका जाएगा।