Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • राष्ट्रीय चरित्र जागरूकता अभियान” के अंतर्गत चुनाखान में महिलाओ को कागज से जेवलरी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

राष्ट्रीय चरित्र जागरूकता अभियान” के अंतर्गत चुनाखान में महिलाओ को कागज से जेवलरी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

By on October 10, 2022 0 447 Views

कालाढूंगी।राष्ट्रीय चरित्र जागरूकता अभियान” के अंतर्गत रविवार को भाजपा (पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख ) मनोज पाठक द्वारा चुनाखान में महिलाओ को कागज से जेवलरी बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरान सभी ने मनोज पाठक का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पाठक जी सरकार द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया इस दौरान प्रयोग ,विधा,राहुल देव द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।,इस दौरान संभू दत्त सती,बालम सिंह, हरकेवल , आनंदी ,सुनीता,कमला,किशन, आनन्द स्नवल,आदि लोग उपस्थित रहे।