सच साबित हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी, प्रदेश में हो रही बारिश ने मैदानी इलाकों में गिराया तापमान, पहाड़ों पर पड़ रही बर्फ से ढकीं पर्वतों की चोटियाँ
देहरादून: उत्तराखंड में आज मौसम ने फिर करवट बदली। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी में शनिवार को बर्फबारी होने से निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। सुबह से ही बादल छाए गए। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दोपहर बाद बर्फबारी शुरू हो गई। इसके चलते ज्योतिर्मठ, पांडुकेश्वर समेत आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिले में पिछले दो सप्ताह से चटक धूप खिल रही थी।
13 से पहाड़ों में मौसम रहेगा साफ, मैदानों में कोहरा बढ़ाएगा ठिठुरन
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 13 जनवरी से पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहेगा, जबकि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरा छाए रहने के आसार हैं।
रविवार को मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से शीतलहर परेशान करेगी। वहीं, पहाड़ाें में तेज गर्जना संग बिजली चमकने के आसार हैं। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दून समेत नैनीताल, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी और चंपावत में बिजली चमकने के साथ तेज गर्जन होने की संभावना है।
उधर, शनिवार को दून में दिन भर बादल छाए रहे। शाम के समय शीतलहर चलने से ठिठुरन बढ़ गई। दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 7.2 डिग्री दर्ज किया गया।
31 जनवरी तक साढ़े आठ बजे के बाद खुलेंगे स्कूल
बीते कुछ दिनों से घना कोहरा और शीतलहर को देखते हुए जिलेभर में 31 जनवरी तक सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र साढ़े आठ बजे के बाद खुलेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी सविन बंसल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है। पत्र में कहा गया है कि शीतलहर और कोहरे के साथ पाला पड़ने से सूखी ठंड खूब परेशान कर रही है। हालांकि, सर्दी के दिनों में अधिकतर विद्यालय नौ बजे के बाद ही संचालित किए जाते हैं, लेकिन कुछ विद्यालयों का समय सुबह साढ़े सात से आठ बजे तक है। ऐसे में इन विद्यालयों के संचालन का भी समय 31 जनवरी तक बदलना होगा।