दया फाउंडेशन को रक्त क्रांति लाने के लिए दरभंगा बिहार में कर गया सम्मानित*
रामनगर। दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदाता प्रतिनिधि सम्मेलन, समर्पण मिथिला द्वारा दलान रिजॉर्ट दरभंगा बिहार में आयोजित करा गया । सम्मेलन में पूरे भारत देश से 20 से अधिक राज्यों की 300 से अधिक ब्लड कोऑर्डिनेटर संस्थाएं शामिल हुई,,
उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम में दया फाउंडेशन के संस्थापक मोहित अग्रवाल द्वारा कर गया। दो दिवसीय कार्यक्रम में उत्तराखंड से वीर सिंह काशी चैरिटेबल ब्लड सोसाइटी, गबर सिंह वीर भगत सिंह समिति काशीपुर सहित 100 से अधिक रक्त वीरों द्वारा अपना रक्त दान करा गया।
सम्मेलन में पूरे भारतवर्ष में रक्त से संबंधित कार्यों के विषय में चर्चा हुई साथ ही राज्य सरकार और केंद्रीय सरकारों द्वारा किए जा रहे कार्यों पर विचार विमर्श करा गया।