Breaking News
  • Home
  • स्वास्थ्य
  • अस्पताल में नेत्रदान जागरूकता गोष्ठी आयोजित।

अस्पताल में नेत्रदान जागरूकता गोष्ठी आयोजित।

By on September 7, 2023 0 343 Views

कालाढूंगी। नेत्रदान पखवाड़े के तहत कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्रदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ दृष्टि मितिज्ञ धर्मेंद्र कुमार मिश्र ने उपस्थित लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नेत्रदान एक ऐसा दान है, जिसको महादान कहा गया है। इस दान से अंधेरे की जिंदगी जी रहे दो लोगों को दुनिया देखने का मौका मिल सकता है। इस लिए खुद भी नेत्रदान करें और दूसरे लोगों को भी जागरूक करें। चिकितासाधीक्षक डा, सुधीर कन्याल, चीफ फार्मासिस्ट जगदीश चंद्र पाठक ने भी लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान डा, अमित मिश्रा, मनमोहन सिंह रौतेला, नवीन पपने सहित सुशीला तिवारी के बच्चे आदि उपस्थित रहे।