Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • तोहफा लेकर पति पहुंचा ससुराल, पत्नी ने देखा तो रह गई हैरान, निकला प्रेमी का कटा सिर, पढ़ें पूरा मामला…

तोहफा लेकर पति पहुंचा ससुराल, पत्नी ने देखा तो रह गई हैरान, निकला प्रेमी का कटा सिर, पढ़ें पूरा मामला…

By on September 23, 2023 0 558 Views

तूतीकोरिन: पत्नी के साथ अफेयर को लेकर गुस्साए पति ने कथित तौर पर एक शख्स की हत्या कर दी। इतना ही वह शख्स पत्नी के प्रेमी का कटा हुआ सिर लेकर अपने ससुराल पहुंच गया और उसे ले जाकर अपनी पत्नी को दे दिया। यह भयावह घटना तमिलनाडु के तूतीकोरिन में घटी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम एस वेलुस्वामी है। उनकी पत्नी के प्रेमी का नाम डी मुरुगन है। दोनों तेनकासी जिले के कन्नाडिकुलम के रहने वाले हैं।

वेलुस्वामी को पता चला कि उसकी पत्नी के एक स्थानीय व्यक्ति के साथ संबंध बन गए हैं। पड़ोसियों ने दावा किया कि इस मुद्दे को लेकर दोनों लोगों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। इसके बाद उनकी पत्नी वेलुस्वामी को छोड़कर अपने पिता के घर चली गईं।

मुरुगन गुरुवार को अपनी जमीन पर गाय चरा रहा था। आरोप है कि वेलुस्वामी ने अचानक उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले का उसे विरोध करने का मौका नहीं मिला। वेलुस्वामी ने धारदार हथियार से मुरुगन का सिर काट दिया। इसके बाद वह कटे हुए सिर को प्लास्टिक की थैली में रखकर अपने ससुराल ले गया। वेलु को देखकर पत्नी हैरान रह गई। इसके बाद वेलु ने बैग से मुरुगन का कटा हुआ सिर निकाला और उसके घर के सामने छोड़कर भाग गया।

एक आदमी को कटा हुआ सिर लेकर भागते देख स्थानीय लोग हैरान रह गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने आकर कटा सिर बरामद कर लिया। मुरुगन का शव उसकी जमीन से बरामद किया गया। इसके बाद वेलुस्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया।