मृतक रेंजर के बेटे ने लगाए वन विभाग के अधिकारियों पर आरोप, कहा ईमानदार होने की मिली सजा
तराई केंद्रीय वन प्रभाग में तैनात रेंजर हरीश चंद्र पांडे का शव 15 दिन बाद भीमताल से बरामद किया गया। नैनीताल पुलिस लगातार रेंजर की तलाश कर रही थी। कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को रेंजर का सुराग मिला था।
रेंजर के बेटे ने लगाए वन विभाग के अधिकारियों पर आरोप
पुलिस ने बधुवार सुबह लापता चल रहे वन क्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र पांडे (55) का शव संदिग्ध हालात में बरामद किया। पुलिस ने शव की शिनाख्त जेब से मिली फोटो और दस्तावेज के आधार पर की। जिसके बाद मृतक रेंजर के परिजनों को घटना की सूचना दी गई। सूचना पाकर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे।
मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे रेंजर
मृतक रेंजर के बेटे हिताद्र पांडे ने अपने पिता की मौत के लिए वन विभाग के उच्च अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हिताद्र ने बताया कि उनके पिता को पेड़ काटने के मामले में झूठा फंसाया जा रहा था। 29 नवंबर से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। तभी से पिता घर से लापता चल रहे थे। हिताद्र ने कहा कि उनके पिता को ईमानदार होने की सजा मिली है।
पुलिस पर लगाए लापरवाही बरतने के आरोप
हिताद्र ने बताया कि पुलिस की ओर से भी पिता की खोजबीन के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जबकि उनके पिता की लोकेशन भीमताल में मिली थी। बेटे ने कहा कि डीएफओ और एसडीओ से जब पिता की खोजबीन के लिए मिलने गए तो उन्होंने उससे मुलाकात तक नहीं की।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
जानकारी के अनुसार मामले को लेकर थानाध्यक्ष बिरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शव तीन दिन पुराना लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बजहहेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पायेगा। बता दें ऊंचापुल निवासी रेंजर हरीश चंद्र पांडे अपने घर से 29 नवंबर की शाम लापता हो गए थे।