पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी के आसार, शीतलहर के बीच लुढ़केगा पारा, जानें मौसम का हाल
उत्तराखंड के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। पहाड़ी इलाकों में बीते दो दिन से हुई बारिश और बर्फबारी का असर अगले कुछ दिनों तक मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा।
मौसम का बदला मिजाज
प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पहाड़ से लेकर मैदान तक सुबह-शाम के समय ठंड सताएगी। वैज्ञानिकों के अनुसार 18 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क बना रहेगा।
तापमान में दर्ज की जाएगी गिरावट
हालांकि पहाड़ो में बारिश-बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में शीतलहर चलेगी। शीतलहर चलने से तापमान में असर पड़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिन के मुकाबले रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके अलावा मौसम विभाग ने इस साल सर्दियों में अच्छी बर्फबारी होने की संभावना जताई है।
विंटर बारिश न होने के चलते बढ़ रही ठंड
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस वर्ष विंटर बारिश न होने की वजहस से बीते कुछ दिनों से मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। यही वजह है कि मैदानी इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाया हुआ है।