Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • टॉयलेट की वजह से आई तलाक की नौबत! दो साल से ससुराल नहीं गया दामाद

टॉयलेट की वजह से आई तलाक की नौबत! दो साल से ससुराल नहीं गया दामाद

By on December 22, 2023 0 331 Views

नालंदा: नालंदा जिले के तेलमर गांव में फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की झलक देखने को मिली. ससुराल में शौचालय नहीं होने की वजह से 2 साल से दामाद घर नहीं आया. मामला तालाक की नौबत तक पहुंच गया है. शौचालय नहीं होने के चलते दामाद ने लड़की को तालाक का प्रस्ताव भी दिया है. इस बात से गुस्साए लड़की के परिजनों ने शादी करवाने वाले अगुआ से शिकायत की.

अगुआ ने भी लड़की के परिवार के साथ मारपीट की. इसमें ऋषि नाम का एक शख्स घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घटना के संबंध में लड़की की मां सरगुन देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 2 साल पहले पटना सिटी के रहने वाले विक्की से हुई थी. शादी के समय लड़के ने शौचालय बनवाने को कहा था.

तब लड़की के पिता ने विक्की को शौचालय बनवाने का वादा किया था. मगर, शादी के बाद भी लड़की के यहां शौचालय नहीं बनवाया गया. इस वजह से शादी से लेकर अब तक दो वर्षों में दामाद ने एक बार भी ससुराल में कदम नहीं रखा है. इस बात को लेकर मियां-बीवी के बीच आपसी दरार बढ़ती जा रही है.

वहीं, लड़की की मां ने कहा की शौचालय कहां से बनाएं, हमारे पास इसके लिए पैसे ही नहीं है और सरकारी योजनाओं का लाभ भी नही मिल रहा है. सरगुन देवी ने कहा कि दामाद ये बात समझने के लिए तैयार नहीं है. वह कह रहा है कि शौचालय बनवाएं उसके बाद ही बेटी का घर बसेगा, नहीं तो तलाक के लिए तैयार रहें. वहीं लड़की वालों ने जब इसकी शिकायत शादी करवाने वाले आगुआ से की, तो उन लोगों ने लड़की के परिवार के साथ मारपीट की.