Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • डंपर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, चालक मौके से फरार

डंपर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, चालक मौके से फरार

By on January 4, 2024 0 387 Views

ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला मार्ग से हादसे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है रेत से भरा डंपर अनियंत्रित होकर पास में खड़े थ्री व्हीलर टेम्पो के ऊपर गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

रेत से भरा डंपर अनियंत्रित होकर पलटा

घटना बुधवार शाम खारास्रोत के पास की है। जानकारी के मुताबिक डंपर ब्रह्मानंद मोड़ से कैलाश गेट की ओर जा रहा था। इस दौरान PWD तिराहे पर अनियंत्रित होकर पास में ही खड़े एक थ्री व्हीलर टेम्पो के ऊपर गिर गया। गनीमत ये रही हादसे के दौरान टैंपो में कोई सवारी मौजूद नहीं थी।

डंपर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत

हादसे में एक व्यक्ति डंपर की चपेट में आ गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईड्रो की मदद से लोडर वाहन को उठाने का प्रयास किया। डंपर पलटने के बाद सड़क के दोनों और लंबा जाम लग गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात सुचारु कराया।

डंपर चालक मौके से फरार

पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई है।