आरती जूड़ो चैंपियनशिप में दिखाएगी अपना हुनर।
कालाढूंगी। डिग्री कॉलेज कोटाबाग की छात्रा आरती का अखिल भारतीय जूडो चैंपियनशिप में अपना हुनर दिखाने के लिए चयन हुआ है। यह जानकारी उत्तर पश्चिम जूडो अंतर विश्वविद्यालय चैंपियनशिप में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल दल के टीम मैनेजर योगेश कुमार पांडे ने दी। आरती ने सर्वप्रथम अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त कर कुमाऊं विश्वविद्याल जूडो दल में अपना स्थान स्थान बनाया।
उसके बाद उत्तर पश्चिम अंतर विश्वविद्यालय जूडो चैंपियनशिप कानपुर में प्रतिभाग करते हुए वहां पर अपने साहसिक प्रदर्शन के बल पर अखिल भारतीय जूडो चैंपियनशिप के लिए चयनित अपना स्थान बना लिया है। अभी यह प्रतियोगिता होंगी यह चयनित नहीं है। मगर कोटाबाग और डिग्री कॉलेज के लिए यह बड़े गर्व की बात है। बताते चलें कि डिग्री कॉलेज कोटाबाग के इतिहास में आरती पहली ऐसी खिलाड़ी हैं जिनका चयन अखिल भारतीय स्तर की किसी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। आरती की इस सफलता पर कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी डा, नागेंद्र शर्मा, प्रशिक्षक सुश्री गंगा मेहरा,
कोटाबाग प्राचार्य प्रोफेसर नवीन भगत, क्रीड़ा प्रभारी डा, हरीश चंद्र जोशी, डा, परितोष उप्रेती सहित महाविद्यालय परिवार ने आरती की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।