पंचायत लाइब्रेरी एंड लर्निंग सेंटर की शुरुआत
कालाढूंगी।संकल्प यूथ फाउंडेशन द्वारा कोटाबाग विकासखंड के दुर्गम पर्वतीय गांव जलना में पंचायत लाइब्रेरी एंड लर्निंग सेंटर की शुरुआत की गई है। पंचायत लाइब्रेरी एंड लर्निंग सेंटर के माध्यम से संस्था का प्रयास है कि बच्चों एवं कम्युनिटी को लाइब्रेरी के साथ-साथ कई अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के साथ भी जोड़ा जाए, ताकि बच्चों को निरंतर कुछ ना कुछ सीखने-समझने को मिले।
संकल्प यूथ फाउंडेशन इससे पूर्व दुर्गम पर्वतीय गांवों के लिए घोड़ा लाइब्रेरी पहल को भी शुरू कर चुकी है, जिसकी सराहना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने मन की बात कार्यक्रम में की थी।
संकल्प यूथ फाउंडेशन के अध्यक्ष शुभम बधानी ने बताया कि संस्था का प्रयास है, पहाड़ के अंतिम बच्चे तक किताबों को पहुंचाया जाए और पहाड़ के बच्चों को भी सीखने-समझने के पर्याप्त अवसर मिलें।
पंचायत लाइब्रेरी के उद्घाटन के अवसर पर सचिव चंद्रप्रकाश सनवाल, उपाध्यक्ष हेमंत सिंह कपकोटी, ग्राम प्रधान कृपाल नेगी, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि त्रिलोक सिंह बंगारी, कविता रावत, रजत बधानी, दीपक बधानी, गौरव सनवाल समेत गांव कई अन्य ग्रामीण एवं बच्चे भी मौजूद रहे।