- Home
- उत्तराखण्ड
- प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया, परिजनों ने पकड़कर कर दी धुनाई, फिर…
प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया, परिजनों ने पकड़कर कर दी धुनाई, फिर…
प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की परिजनों ने पकड़कर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया। बाद में दोनों पक्षों में सुलह हुई। तब जाकर पुलिस ने युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया है।
मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक एक गांव निवासी एक युवती का लक्सर कस्बे के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार को प्रेमिका ने युवक को अपने घर पर मिलने के लिए बुलाया था। इस पर युवक प्रेमिका के घर पर उससे मिलने के लिए पहंच गया।
इस बीच दोनों को प्रेमिका के परिजनों ने पकड़ लिया। आरोप है कि प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी की जमकर पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस बीच दोनों पक्षों के लोग कस्बा चौकी पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों के परिजनों में सुलह हो गई है।
पुलिस ने युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया है। मामला को लेकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। मामले की जानकारी कस्बा चौकी पुलिस से ली जाएगी।