Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • पुराना सामान बेचते या खरीदते वक्त नाम,पता, मोबाइल नंबर दर्ज करे।थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत।

पुराना सामान बेचते या खरीदते वक्त नाम,पता, मोबाइल नंबर दर्ज करे।थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत।

By on February 2, 2024 0 444 Views

कालाढूंगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशन में कालाढूंगी पुलिस ने कबाड़ियों व मैकेनिकों की दुकान पर पहुंचकर सत्यापन किया ।शुक्रवार को कालाढूंगी थाना अध्यक्ष नंदन सिंह रावत के नेतृत्व में कालाढूंगी पुलिस ने नगर में घूमकर कबाड़ियों व बाइक मैकेनिक,कार मैकेनिक ,आदि मैकिनल से संबंधित दुकानों पर जाकर वहा बाहर के कार्य करने वाले के सत्यापन चैक किए वही थाना अध्यक्ष ने बताया की कोई भी दुकानदार अगर पुराना सामान बेचता या खरीदता है तो उसका नाम पता व मोबाइल नंबर अपने रजिस्टर में तिथि सहित दर्ज करे व दुकान पर रहने वाले बाहर के लोगो का पुलिस सत्यापन कराए।उन्होंने कहा नियमो का पालन ना करने वालो के खिलाफ पुलिस करवाई की जाएगी।इस दौरान एस, आई,राजेंद्र धामी,राजा राम सिंह,आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।