उत्तराखंड मंत्रिमंडल विस्तार पर आई बड़ी जानकारी, सीएम धामी ने कहा – सभी स्तरों पर बातचीत पूरी
देहरादून : उत्तराखंड में जल्द ही प्रदेश मंत्रिमंडल में विस्तार हो सकता है. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी जानकारी दी है. सीएम धामी ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही कभी भी हो सकता है. इस मामले में सभी स्तरों पर बातचीत हो चुकी हैं. जिसके बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता साफ हो गया है.
मीडिया के एक वर्ग में पिछले कुछ समय से राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें चल रही थी. सीएम धामी के बयान के बाद अब इन तमाम अटकलों पर विराम लगता दिखाई दे रहा है. शीर्ष नेतृत्व से भी इसे हरी झंडी मिल गई है. जल्द ही सरकार अब इस ओर कदम आगे बढ़ाएगी.
उत्तराखंड में जल्द होगा कैबिनेट विस्तार
राज्य विधानसभा के बुधवार से शुरू हो रहे मानूसन सत्र से पहले गैरसैंण में एक समाचार चैनल से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस संबंध में सभी स्तरों पर चर्चा की गयी है. जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होती है, मंत्रिमंडल का विस्तार जल्द ही किसी भी समय हो सकता है.
प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं की हाल में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ हुई बैठकों ने प्रदेश में इन अटकलों को हवा दी कि प्रदेश में जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. पिछले दिनों से उत्तराखंड के तमाम नेता दिल्ली के चक्कर भी लगा रहे थे, जिसके बाद से ही इस तरह के क़यास लगने शुरू हो गए थे.
फिलहाल धामी मंत्रिमंडल में चार सीटें खाली चल रही हैं. जिनमें से तीन मंत्री पद तो 2022 में धामी सरकार का गठन होने के बाद से ही खाली चल रहे थे. जबकि चौथा स्थान पिछले साल परिवहन मंत्री चंदन रामदास के निधन से खाली हुआ है. जिसके बाद से इन खाली सीटों को भरे जाने की चर्चाएं काफी समय से चल रही हैं.