भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में शामिल हुए सीएम धामी, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज भराड़ीसैंण में भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में शामिल हुए। इस दाैरान मंत्री व विधायकों के साथ कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। BJP विधायक मंडल की विधानसभा में हुई बैठक में पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहे। बैठक में मुख्यमंत्री धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे। बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के महासदस्यता अभियान में विधायकों की सहभागिता बनी रहे उसको लेकर दिशा निर्देश दिए गए है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी विधायकों को उनकी विधानसभा में पड़े मतों में से 51 प्रतिशत मत को सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है।