टिकैत बोले- वोट की पहरेदारी के लिए तैयार रहें किसान, छलिया नेताओं का नहीं भरोसा…
लखनऊ: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को वोट की पहरेदारी करनी होगी। छलिया नेताओं का कोई भरोसा नहीं है। नौ और 10 मार्च को किसान मतगणना स्थलों के आसपास रहे और अपने वोट की पहरेदारी करें। भाकियू प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत नवीन कूकड़ा मंडी स्थल पहुंचे। उन्होंने कहा कि किसान नौ और दस मार्च को खेतों से छुट्टी रखें। सरकार इन दो दिनों में इंडेंट भी देगी और बिजली भी, लेकिन झांसे में न आए। अपनी वोटों की रखवाली करें। मतगणना देखें। भाजपा की ओर से इशारा करते हुए कहा कि हर जिले से एक हारी हुई सीट जीतने की साजिश की जा रही है।
टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि देश की सीमा और खेती की पहरेदारी के अलावा वोट की पहरेदारी करनी होगी। इसके लिए समय आ गया है, किसान नौ और 10 मार्च के लिए तैयार हो जाएं। शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना स्थलों के आसपास रहें और निगरानी करें कि आपके वोट में कोई अधिकारी गड़बड़ी तो नहीं कर रहे हैं। मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। डीएम चंद्र भूषण सिंह ने बताया कि 10 मार्च को शहर के होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों पर बाहर के लोगों को नहीं रुकने दिया जाएगा। किसी को माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा।
वहीं रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर का कहना है कि प्रशासन गठबंधन के समर्थकों को रोकने की योजना बना रहा है, जबकि मतगणना स्थल के आसपास पहले भी प्रत्याशियों के समर्थक रहते आए हैं। पुलिस-प्रशासन अपना काम ईमानदारी के साथ करें। अगर पुलिस प्रशासन ईमानदार है तो उन्हें गठबंधन के समर्थकों से कैसा डर लग रहा है। समर्थक आएंगे और मतगणना स्थल के आसपास शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना पर नजर रखेंगे।