Cyber अपराधियों ने दी चमोली पुलिस को चुनौती, फेसबुक पेज हैक कर लगाई अश्लील तस्वीर
चमोली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। साइबर अपराधियों ने चमोली पुलिस का ऑफिसियल फेसबुक पेज हैक कर खुली चुनौती दी है। जिसके बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
साइबर अपराधियों ने दी चमोली पुलिस को चुनौती
बता दें साइबर अपराधियों ने चमोली पुलिस का ऑफिसियल फेसबुक पेज को हैक कर पुलिस के लोगो की तस्वीर को हटाकर आपत्तिजनक तस्वीर लगा। जैसे ही पुलिस महकमे को इसकी खबर हुई हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने कमेंट की बौछार कर दी। किसी तरह पुलिस ने इस पर काबू पाया।
पूर्व में उत्तराखंड पुलिस का पेज हुआ था हैक
बता दें पूर्व में भी साइबर अपराधियों ने उत्तराखंड पुलिस का फेसबुक पेज हैक किया था। उस समय भी उत्तराखंड पुलिस की चौतरफा किरकिरी हुई थी। उसके बाद भी अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अब साइबर अपराधियों ने चमोली पुलिस का पेज हैक कर चुनौती दे डाली है।